
रायपुर, 04 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिला अस्पताल को सौ बिस्तर से बढ़ाकर दो सौ बिस्तर करने की घोषणा की। उन्होंने नक्सल पुनर्वास नीति के तहत 70 नक्सल पीड़ित परिवारों को शासकीय नियुक्ति पत्र सौंपे और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 14 करोड़ 9 लाख रुपये की बोनस राशि वितरित की।

कार्यक्रम में 263 करोड़ से अधिक की लागत के 209 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने बीजापुर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना और भोपालपटनम में 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की घोषणा भी की।
