बिहार विधानसभा चुनाव में संपत्ति के बारे में गलत जानकारी देने वाले 68 विधायकों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। नवंबर के आखिर तक उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब नहीं देने वालों से पूछताछ भी की जा सकती है। यह मामला 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा है।
विधानसभा चुवान में सभी प्रत्याशियों ने अपने हलफनामे में संपत्ति का ब्योरा दिया था। इनमें से कई का ब्योरा सही नहीं पाया गया। 68 विधायकों के साथ ढाई सौ से ज्यादा अन्य प्रत्याशियों को भी आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। ऐसे प्रत्याशियों से जवाब मांगा गया था, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में जितनी संपत्ति बताई थी, हकीकत में उससे ज्यादा के मालिक निकले। चुनाव आयोग ने आयकर विभाग को प्रत्याशियों की संपत्ति की जांच करने का आदेश दिया था, जिसके बाद गलत जानकारी देने वालों को नोटिस भेजा गया है। इनमें राज्य के सभी दलों के विधायक और प्रत्याशी शामिल हैं। सबको जवाब देने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। उसके बाद पूछताछ भी की जा सकती है।