
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उनकी खराब फॉर्म में मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भी जारी रही। रोहित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग करने उतरे, लेकिन महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित के बार-बार असफल होने से सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की। यहां तक कि प्रशंसकों के एक वर्ग ने भारतीय कप्तान को संन्यास लेने की सलाह भी दे डाली। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमटी और मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित पहली बार यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए उतरे। रोहित बड़ी पारी नहीं खेल सके और बतौर ओपनर भी फेल रहे। रोहित दूसरे ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर बोलैंड के हाथों कैच आउट हुए। रोहित के ओपनिंग की वजह से शुभमन गिल को टीम से बाहर किया गया था। हालांकि, हिटमैन एकबार फिर फ्लॉप साबित हुए।
प्रशंसकों के निशाने पर कप्तान
रोहित की फॉर्म में वापसी का इंतजार कर रहे प्रशंसक भारतीय कप्तान के बार-बार फेल होने से काफी निराश हो रहे हैं। रोहित के पहली पारी में आउट होने के बाद इन फैंस को इतनी निराशा हुई कि इन्होंने कप्तान को संन्यास तक लेने की सलाह दे डाली। वहीं, एक अन्य यूजर ने रोहित की पिछले 14 टेस्ट पारियों में उनके प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा।