
भारतीय ग्रांडमास्टर डी गुकेश ने चेस की दुनिया में इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड कायम किया। 12 दिसंबर, 2024 को सिंगापुर में हुए विश्व चेस चैंपियनशिप के अंतिम और निर्णायक 14वें गेम में गुकेश ने डिंग लिरेन को हराया और यह खिताब अपने नाम किया।18 साल के गुकेश ने यह उपलब्धि हासिल कर 22 साल की उम्र में 1985 में विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रखने वाले रूसी चेस मास्टर गैरी कास्पारोव को पीछे छोड़ दिया।

गुकेश और डिंग लिरेन 14वें गेम में 6.5-6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे। इस गेम में डिंग लिरेन सफेद मोहरे से खेल रहे थे और खेल ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन 53वें मूव पर डिंग लिरेन ने बड़ी गलती की, जिससे गुकेश को जीतने का मौका मिला। गुकेश ने दबाव बनाए रखा और डिंग को गलती करने पर मजबूर किया। गुकेश ने खिताब जीतने के बाद कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन दिन है। ”उन्होंने यह मैच 7.5-6.5 से जीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर डोम्माराजू गुकेश को बधाई देते हुए लिखा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय. डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई। यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”