सूरजपुर: रामानुजनगर विकासखंड के नारायणपुर गांव स्थित निजी विद्यालय हंस वाहिनी विद्या मंदिर में नर्सरी के छात्र को होमवर्क न करने पर दो शिक्षिकाओं ने टी-शर्ट के सहारे पेड़ पर लटकाकर सजा दी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। वीडियो के सामने आते ही बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। इस दौरान रामानुजनगर पुलिस और बीईओ डीएस लकड़ा भी मौके पर पहुंचे और जांच की प्रक्रिया आरंभ की। स्कूल संचालक सुभाष शिवहरे ने कहा कि बच्चे उदण्ड और हाईब्रिड हैं, इसलिए उन्हें डराने के लिए ऐसा करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि आरटीई एक्ट 2009 की धारा 17 के तहत बच्चों पर शारीरिक दंड और मानसिक उत्पीड़न पूरी तरह प्रतिबंधित है। जेजे एक्ट 2015 के अनुसार, बच्चे के साथ अपमानजनक व्यवहार दंडनीय अपराध है। बीईओ डीएस लकड़ा ने बताया कि वीडियो के प्रसारण के बाद घटना की जांच की जा रही है। रिपोर्ट जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी।









