
रायपुर । राजधानी रायपुर में 8 मार्च से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग शुरू हो रही है। पहले मैच में इंडिया मास्टर और वेस्टइंडीज मास्टर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इंडिया मास्टर की टीम सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में रायपुर पहुंच चुकी है। इस टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे दिग्गज क्रिकेट सितारे भी शामिल हैं। शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। इसके अलावा लीग मैचों में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाड़ी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके साथ सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले भी खेले जाएंगे।