
PBKS VS SRH
पंजाब ने आईपीएल 2021 के रोमांचक मुकाबले में रवि बिश्नोई (3/24) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पांच रनों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 126 रन के जवाब में सिर्फ 120 रन बना सकी। अब
जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गयी जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार के साथ हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी।
DC VS RR
दिल्ली ने दिये 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 121 रन ही बना पाई। लो स्कोरिंग वाले इस मैच को दिल्ली ने 33 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के पॉइंट्स टेबल में 16 अंक हो और चेन्नई सुपरकिंग्स को पछाड़कर दिल्ली की टीम शीर्ष पर पहुंच गई।साथ ही ऋषभ पंत की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई।