कही-सुनी ( 6 सितंबर ): मंच के पीछे की कहानियाँ- राजनीति,प्रशासन और राजनीतिक दलों की

 

हास्य रस में बुनी हुई एक हल्की -फुल्की अन्दाज में- जो राजनीति, अफसर साहब के आसपास की गलियों से होते हुए पाठकों तक पहुचीं।

रवि भोई (प्रबंध संपादक समवेत सृजन एवं स्वतंत्र पत्रकार)

 

कुलपति ने बदला रंग ?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास कहे जाने वाले एक कुलपति द्वारा अपने विश्वविद्यालय से जुड़े एक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव को मुख्य अतिथि बनाये जाने पर राजनीतिक गलियारों में नए समीकरण की चर्चा होने लगी है। लोग कहने लगे हैं कि क्या ढाई-ढाई साल के फार्मूले का अंदाज लगाकर कुछ लोग गिरगिट की तरह रंग बदलने लगे हैं। बीते शनिवार को रायपुर से सरगुजा इलाके में विश्वविद्यालय के अधीन एक संस्था के भवन का ऑनलाइन लोकार्पण करवाया गया। लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय ने किया था। मुख्यमंत्री के काफी करीबी कुलपति द्वारा आनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री को न बनाकर टी. एस. सिंहदेव को बनाये जाने से लोगों के कान खड़े हो गए हैं। कार्यक्रम में सरगुजा जिले के नौ नेताओं को विशिष्ठ अतिथि बनाया गया है। मंत्री अमरजीत भगत और उमेश पटेल का नाम कार्यक्रम में अध्यक्षता करने वालों में है। कहते हैं मंत्रियों को लोकार्पण के दिन ही सूचना दी गई और व्हाट्सअप संदेश भेजकर अल्प समय पर सूचना देने के लिए माफ़ी भी मांगी गई है। शिक्षा मंत्री के नाते उमेश पटेल से कार्यक्रम के बारे में राय भी नहीं ली गई। अब देखते हैं कई आरोपों से घिरे कुलपति महोदय पर मुख्यमंत्री की दया बनी रहती है या फिर कोई उलटफेर होता है।

बिहार चुनाव में भूपेश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी ?

चर्चा है बिहार विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। मुख्यमंत्री को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के बुलावे को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के वक्त मुख्यमत्री भूपेश बघेल को उत्तरप्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में प्रचार की जिम्मेदारी मिली थी। श्रीमती गाँधी से मिलने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे। देश में अभी चार राज्यों राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पांडिचेरी में कांग्रेस की सरकार है। बिहार चुनाव में कांग्रेस अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करना चाहती है, इस कारण अपनी ताकत झोंकेगी। इसमें कांग्रेस अपने मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी दे सकती है। भारत निर्वाचन आयोग के संकेत से लग रहा है कि अक्टूबर- नवंबर में मरवाही विधानसभा उपचुनाव हो सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री की मरवाही उपचुनाव के लिए श्रीमती गाँधी से प्रत्याशी के नाम पर भी चर्चा की उम्मीद की जा रही है। कहा जा रहा है मरवाही उपचुनाव के बाद ही अब शेष बचे निगम-मंडलों में नियुक्ति होगी।

Read Also  श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान और एक नागरिक घायल

नेता खुद भूल गए अपना ज्ञान

छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में एक-दो केस में ही अलर्ट आसमान को छू गया था , लेकिन सितंबर आते-आते सतर्कता शून्य पर जा पहुंचा। क्याआम, क्या खास सभी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रालय से लेकर कई सरकारी दफ्तर कोरोना की जद में आ गए हैं ।कुछ आयोजनों में कांग्रेस और युवक कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने में इतने मशगूल थे कि न तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रहा और न ही कोरोना की चपेट में आने की चिंता रही। जबकि नेता ही लोगों को सामजिक दूरी बनाये रखने का ज्ञान लोगों को दे रहे थे। कहते हैं कांग्रेस के एक युवा नेता मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री निवास पर देर तक लोगों से मिलते रहे और दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मिले। आयोजनों को लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं और विपक्ष को सरकार के खिलाफ मुद्दा मिल गया है । एक बात तो साफ़ है कि उत्साही नेता राजनीति चमकाने के चक्कर में कोरोना को भूल गए। कोरोना की चपेट में आने के बाद भले उन्हें अपने भूल का अहसास हो रहा हो, पर कहते हैं न -“अब पछताये होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।”

पीएचई विभाग सुर्ख़ियों में

छत्तीसगढ़ का लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग याने पीएचई विभाग इन दिनों एक आला अफसर को जीरो से हीरो बनाने और अफसर टैक्स वसूली की खबरों से चर्चा में है। पीएचई विभाग के मंत्री रुद्रकुमार गुरु ने एक चीफ इंजीनियर को टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप में फ़रवरी 2019 में निलंबित कर दिया था, लेकिन अगस्त 2019 में बहाल कर मई 2020 में ऊँची कुर्सी दे दी । सालभर पहले मंत्री की नजरों में ख़राब व्यक्ति अचानक पाक-साफ़ होकर ऊँची कुर्सी पर कैसे विराजमान हो गया, लोग इस रहस्य को तलाशने में लगे हैं। पीएचई विभाग को आने वाले तीन वर्षों में राज्य के हर गांव के हर घर में नल से पानी पहुँचाना है। यह करीब 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है, जिसमें 45 फीसदी राशि भारत सरकार देगी और 45 फीसद हिस्सेदारी राज्य की होगी। दस फीसदी राशि पंचायतों को देनी होगी। कहते हैं इतने बड़े काम के आगाज के बीच पीएचई विभाग के मुख्यालय में तैनात एक अफसर ने हर बिल में पांच से दस हजार रुपये एक्स्ट्रा जोड़ने का मौखिक फरमान जिलों को दे दिया है। अतिरिक्त वसूली की राशि किस मद में खर्च होगा, यह तो पता नहीं है, पर इस फरमान से जमीनी अफसरों को सांप सूंघ गया है कि अतिरिक्त वसूली के लिए कौन सा रास्ता अख्तियार किया जाय ।

Read Also  कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा का अपहरण

पूर्व सीएम के ओएसडी का कांग्रेस राज में भी जलवा

सत्ता बदलने के साथ तस्वीर तो बदलती है, लेकिन कुछ चेहरे यथावत रहते हैं और मलाई पर हाथ मारते रहते हैं। ऐसा ही कुछ भाजपा शासन में मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं। कहते हैं मुख्यमंत्री के ओएसडी रहते उनकी एक बड़े साहब से बहुत अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों की केमेस्ट्री भी मिल गई। बड़े साहब ने एक विभाग के मुखिया रहते उन्हें अच्छा खासा काम भी दिला दिया। ओएसडी साहब सरकारी अधिकारी नहीं थे , इस कारण दूसरे कामों में भी हाथ-पांव मार लिया करते थे। भूपेश बघेल की सरकार में बड़े साहब पावरफुल अफसर कहे जाते हैं , इस कारण ओएसडी रहे व्यक्ति की चांदी हो गई। कहते हैं कांग्रेस राज में पूर्व ओएसडी को कई बड़े काम मिल गए हैं और उन्होंने कुछ टेंट वालों के साथ मिलकर सिंडिकेट भी बना लिया है। पूर्व ओएसडी राजधानी के पड़ोस के जिले के रहने वाले हैं और उनके रिश्तेदार राजनीति में भी हैं। पूर्व ओएसडी और बड़े साहब के बीच रिश्ते की चर्चा राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया में हो रही है।

मंत्री ने बांटे पुत्रों को विभाग

कहते हैं राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने अपने पुत्रों को विभाग का कामकाज बाँट दिया है। मंत्री जी के पास तीन विभाग हैं और उनके तीन बेटे हैं। तीनों को एक-एक विभाग बाँट दिया है। अब मंत्री के बेटे विभाग चलाएंगे, तो फिर उस विभाग का भगवान ही मालिक है। कहते हैं मंत्री पुत्र विभागों को लेकर झगड़ रहे थे, इस कारण एक-एक विभाग बाँट दिया गया। वैसे भी मंत्री जी के जिम्मे वाले विभाग के अफसर बैठकों में मंत्री जी की बातों से परेशान हो जाते हैं। मंत्री जी के ज्ञानवर्धक प्रवचन से ऊबकर एक अफसर ने तो लंबी छुट्टी ले ली। कहते हैं मंत्री जी का सामान्य ज्ञान तो माशा अल्लाह। भाषणों में ऐसा कुछ कह जाते हैं कि सरकार की जग हंसाई हो जाती है।

Read Also  राज्य में पुलिस प्रशासन को त्वरित एक्शन के लिए मिले 61 नए वाहन

 

(डिस्क्लेमर – हमने लेखक के मूल लेख में कोई भी बदलाव नही किया है। प्रकाशित पोस्ट लेखक के मूल स्वरूप में है।)

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,तीन दिन दो रात गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में,डीजी कॉन्फ्रेंस में होने शामिल

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी भी यूजीसी डिफॉल्टर सूची में

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

करूर भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, एक्टर विजय की पार्टी के 2 नेताओं पर FIR

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कळगम्’ (TVK) की रैली में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने TVK के दो स्थानीय नेताओं आनंद...

Leave a Comment