दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और BRS नेता के. कविता को कोर्ट से झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। दिल्ली शराब नीति मामले में दोनों की हिरासत 14 दिन के लिए बधाई गई है। आज दोनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। बता दें कि शराब घोटाला कांड मामले में ही आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में ही बंद हैं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पिछले महीने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वही 15 मार्च को हैदराबाद से ईडी ने कविता को अरेस्ट किया था। बीते 15 अप्रैल को अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी। उन्हें 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष वस्तुतः पेश किया गया।