
दुर्ग, 20 सितम्बर। (Ekhabri) कुम्हारी पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटो से भरी एक लग्जरी XUV कार को पकड़ा। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान करीब 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए।
जानकारी के मुताबिक, यह रकम रायपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। कार में सवार चार लोग इस नकदी के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी और नकदी जब्त कर ली।
कार्रवाई में प्रभारी सीएसपी हेम प्रकाश नायक और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे टीम सहित मौके पर मौजूद रहे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और बरामद रकम के स्रोत की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई चुनावी सीजन को देखते हुए की गई है, क्योंकि इस समय बड़ी मात्रा में नकदी का परिवहन बढ़ जाता है।
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।