
केरल-केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। इसमें 4 गांव बह गए। घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 400 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबने की खबर है। घटना देर रात 2 बजे और 4 बजे की है।रेस्क्यू के लिए SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। कन्नूर से आर्मी के 225 जवानों को वायनाड के लिए रवाना किया गया है। इसमें मेडिकल टीम भी शामिल है। इसके अलावा एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार-मंगलवार देर रात बादल फटा। इसके बाद मणिकर्ण घाटी में जोरदार बारिश हुई। घर, दुकान और पुल बह गए। 2 होटलों को भी नुकसान पहुंचा। सेब के बागान तबाह हो गए। लेह जाने वाली सड़क भी बंद कर दी गई है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर शामिल है। एक अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।