
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक (PA) मोहन मंडावी के घर में घुस गया। यह चौंकाने वाली घटना ग्राम बागडोंगरी में गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की है। तेंदुए के घर में घुसते ही इलाके में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद तेंदुआ अभी भी घर के अंदर छिपा हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। टीम तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन चुनौती बनी हुई है।










