
भोपाल आबकारी विभाग ने डिस्काउंट पर शराब बेचने के मामले में तीन शराब दुकानदारों का लाइसेंस एक-एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। तीनों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इनका लाइसेंस 11 अक्टूबर को निलंबित रहेगा। इस दौरान यदि इनकी दुकान से शराब बिकती पाई गई, तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि बीते दिनों नेहरू नगर क्रमांक-1, पंचशील नगर और टीनशेड स्थित शराब ठेकेदार द्वारा एमएसपी से कम दर पर शराब बेची जा रही थी। आबकारी की टीम ने पंचनामा बनाकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
इस संबंध में तीनों ठेकेदारा को नोटिस जारी किए गए थे। इसका उन्होंने संतोषजनक जवाब पेश नहीं किया। इसके चलते उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी नीति के अनुसार, एमएसपी से कम और एमआरपी से ज्यादा पर शराब नहीं बेची जा सकती। ऐसा करने वालों की लगातार जांच की जा रही है।