
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में इस महीने 2 दिन शराब दुकान बंद रहेगी। हर साल की तरह इस साल 26 जनवरी और 30 जनवरी 2023 सोमवार को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार गरियाबंद छत्तीसगढ़ इन 2 दिनों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। प्रदेश में कम्पोजिट तथा विदेशी मदिरा दुकानों, होटल बार, भांग दुकान तथा भण्डारण भाण्डागार को पूर्ण रूप से बंद रखे जाने के आदेश जारी किया गया है। दोनो दिन शराब, मादक पदार्थ विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी।