
रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस सोमवार सुबह बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक और हेल्पर की मौत हो गई है। हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे चालक को झपकी आ गई, जिससे बस सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक बस में ही बुरी तरह फंस गया। चालक को निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।