
गरियाबंद। जिले में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में आठ लाख का माओवादी ढेर हो गया है। थाना जुगाड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोतीपानी के आस-पास क्षेत्र में माओवादियों की सूचना पर जिला बल ई- 30 गरियाबंद व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त के लिए रवाना हुई थी। 2 मई को शाम ग्राम मोतीपानी के मध्य जंगल पहाड़ी में माओवादियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जवानों ने भी पोजिशन लेकर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही व सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव से माओवादी जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ लगभग आधा घंटे तक चली। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल व आसपास की एरिया में सर्चिंग करने पर एक पुरुष माओवादी का शव व एक आटोमेटिक हथियार (एसएलआर) के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी सामग्री बरामद की गई। माओवादी का नाम योगेश बताया जा रहा है।