मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में झूठ परोसकर चले गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर बोनस देने में प्रतिबंध लगा दिया है। वर्ष 2014 से वर्ष 2017 के बीच किसानों से धान खरीदी का प्रतिशत लगातार कम होता चला गया। अब कह रहे हैं कि हम किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि दाना-दाना धान केंद्र सरकार खरीदती है। ऐसा है तो केंद्र आदेश जारी करे। 2 साल के बचे बोनस पर कहा कि हम देना चाहते थे, मगर केंद्र ने बोनस देने पर रोक लगा दी है। 2014 में डबल इंजन की सरकार थी, जब तक डबल इंजन की सरकार रही, धान की खरीदी कम होती गई, बोनस देने से मना किया। अब कहते है कि एक-एक दाना ख़रीदना है तो अभी आप 3 अक्टूबर को आने वाले है उससे पहले घोषणा हो जानी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के साथी दोमुहीं बात न करे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेल के लिये 6 हजार करोड़ देने की बात कही थी। क्या रेलवे सिर्फ माल ढोने के लिये बनी है? अगर नहीं तो इतनी यात्री गाड़ियां आखिर क्यों रद्द की जा रही है? जिस दिन वे बिलासपुर में दौरे पर थे उस रोज भी 34 रेलगाड़ियां रद्द थी। जितनी ट्रेनें अभी रद्द हो रही है इतिहास में नहीं हुई। छत्तीसगढ़ की जानता से बदला क्यों ले रहे है, पीएम 3 तारीख को आ रहें है उससे पहले आवास की केन्द्रांश की राशि जारी कर दे।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से बस्तर में एम्स खोलने की मांग की। इससे वहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आ रहे है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बस्तर की हवाई सेवाओं के विस्तार करने की भी मांग रखी। जगदलपुर से जबलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करें, हम क्षतिपूर्ति के रूप में एक करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हैं।
आचार्य पं. श्रीयुत युवराज पाण्डेय की वाणी से होगी कथा रायपुर। राजधानी के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10, आदर्श नगर मोवा, वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट के पीछे नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन आगामी 28 नवंबर से...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में मतदान के बाद नेता और राजनीतिक दलों के उम्मीदवार फुर्सत के पल बिता रहे हैं। इस बीच दमोह विधानसभा...
पुणे-महाराष्ट्र के पुणे में 36 साल के एक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने कर दी। पत्नी ने पति के नाक पर जोरदार मुक्का मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी अपना जन्मदिन मनाने के लिए दुबई जाना चाहती...
मुंबई-अमिताभ और जया बच्चन ने जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया। हालांकि, परिवार की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है।जानकारी के अनुसार, 16,840 वर्ग फीट में बने बंगले को श्वेता के नाम...
कभी किसी व्यक्ति की मृत्यु पर उससे जुड़ा हर शख्स उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने आता है। हर कोई उसके जाने के गम में डूबा रहता है। परिवार के लोग भी उसके साथ बिताए हर पल को याद करके...
रायपुर : कोरोना वायरस के बाद चीन ने एक बार फिर दुनिया के लोगों को दहशत में कर दिया है। जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है लोगों को नए वायरस का डर सताने लगता है। बताया जा रहा है...
छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। मगर प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा मतगणना से पहले बार-बार सीटों को अंकगणित बैठा रहे हैं। साथ ही दोनों पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का...
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी हैं। अगर 12वीं क्लास के छात्र ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से पूरी की है, तब भी वह अब डॉक्टर बन सकता है। एनएमसी ने इसके लिए रास्ता साफ...
छत्तीसगढ़ विधानसभा में सभी 90 सीटों पर मतदान संपन्न के बाद पार्टियां सीटों के जीतने की संभावना के गुणा-भाग में जुट गई हैं। प्रदेश के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी काम में नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप किसी से...