
सिनेमा जगत में कास्टिंग काऊच के कई मामले सामने आते रहते हैं। नई घटना बिग बॉस की प्रतिभागी मनीषा ने साझा की है। उनके साथ हुई घटना हैरान करने वाली है और सिनेमा जगत में कास्टिंग काउच की गंदगी को दिखाती है।
मनीषा ओटीटी प्लेटफार्म से बढ़ीं और अब स्टार बन गई हैं। मनीषा ने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि बिग बॉस में जाने के लिए उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एक बार उसे किसी का नंबर मिला। जिस व्यक्ति का नंबर था उसकी उम्र करीब 50 साल थी। उक्त व्यक्ति ने उसे घर पर बुलाया। उसने रात 3 बजे उसने मनीषा को फोन करके कहा कि घर आ जाओ। असहज महसूस करने पर जब मनीषा ने मना किया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि तुम्हें इंडस्ट्री में टिकने नहीं दूंगा।
मनीषा ने अपने जीवन के बारे में बताया था कि उसे बचपन से डांस का शौक था, लेकिन पापा बहुत स्ट्रिक्ट थे। हालांकि, मैं ठान चुकी थी कि मैं अपने सपनों का बलिदान नहीं दूंगी। मैं 16 साल की थी, डांस सीखना चाहती थी। पर, पापा मुझे परमिशन नहीं दे रहे थे। एक दिन मैंने पापा को एक लेटर लिखा और एक दोस्त के साथ घर छोडक़र कोलकाता भाग गई।