
रायपुर, 08 जून 2025 । कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय और प्रेस क्लब रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रेस क्लब परिसर में एक दिवसीय मीडिया-जनसंचार मार्गदर्शन शिविर* का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कावरे ने किया। उन्होंने आकाशवाणी की स्थापना तिथि का उल्लेख करते हुए इसे मीडिया जागरूकता के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष पंकज नयन पाण्डेय समेत अन्य वक्ताओं ने मीडिया में करियर की संभावनाओं, कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरतों पर विस्तृत चर्चा की।
शिविर में छात्रों, अभिभावकों और मीडिया पेशेवरों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और कुलसचिव सुनील शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलेश साहू ने किया।