
दिल्ली के आश्रम के पास एक मर्सिडीज कार ने 34 वर्षीय साइकिल सवार को टक्कर मार दी। मृतक का नाम राजेश बताया जा रहा है। जिसकी हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज सुबह एक बस का कहर देखने को मिला। सेक्टर 62 में यूपी रोडवेज की चपेट में आने से स्कूटी सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए। मौके पर ड्राइवर फरार हो गया और घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।