
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मनरेगा में भ्रष्टाचार को रोकने के लिये नियुक्त लोकपाल को ही 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है। दरअसल, जिले में मनरेगा के लोकपाल के पद पर वेदप्रकाश पांडेय पदस्थ हैं। उनके खिलाफ मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी रौशन सर्राफ ने शिकायत किया था कि लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय उनके खिलाफ निजी मनमुटाव रखते हुये शिकायतों की जांच के नाम पर परेशान करते रहे हैं और पूर्व में सेमरा ग्राम पंचायत के एक काम के जांच की एवज में भी पांच हजार रूपये रिश्वत लिये थे।
पेंड्रा के कुड़कई गांव में अमृत सरोवर योजना के काम में भ्रष्टाचार के शिकायत को स्वत: संज्ञान लिया और स्थल जांच के दौरान 25 हजार रूपये की मांग की। उधर, लोकपाल की प्रताड़ना से त्रस्त होकर रौशन सर्राफ ने एसीबी को शिकायत किया और योजनाबद्ध तरीके से एसीबी की टीम ने उस वक्त लोकपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया, जब गौरेला में मेन रोड में एटीएम के सामने पैसा ले रहे थे। उसी वक्त धर दबोचा और आगे की कार्यवाही के बाद गिरफतार कर बिलासपुर ले गयी है। वहीं मनरेगा में घोटाले के मामले में लगातार शिकायतों के बावजूद कार्यवाही नहीं होने और अधिकारियों के द्वारा जांच के नाम पर शिकायतो को किनारे करने के भी जिले में काफी मामले सामने आये हैं।