
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया। एनडीए की मीटिंग में 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए.इनमें जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हुए। इस बीच, लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है.इसी सिलसिले में NDA की पहली बैठक पीएम आवास में 4 बजे हुई.एक घंटे चली बैठक में मोदी को एनडीए का नेता चुना गया।