
नई दिल्ली: दिल्ली के ख्याला इलाके में एक दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां पर आरोप लगा है कि उसने अपनी 6 दिन की बेटी का कत्ल कर उसका शव बैग में भरकर पड़ोसी की छत पर फेंक दिया.दिल्ली पुलिस से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, “6 दिन की बच्ची का शव उसके पड़ोसी घर की छत पर एक बैग में मिला. आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने बच्ची को छत पर फेंक दिया है.मां की उम्र 28 साल है. उसने बताया कि यह उसकी चौथी बच्ची थी, जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी, उसने यह भी कहा कि उसे पता नहीं था कि परिवार को क्या बताना है, इसलिए उसने सबको कहा कि बच्ची गायब है. वहीं, पुलिस के मुताबिक मौत का कारण जानने के लिए शव के पोस्टमॉर्टम तक का इंतजार करना होगा. बच्ची के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस इस मामले में अभी और भी पहलुओं पर जांच कर रही है.
टांके कटवाने के बहाने से घर से बाहर निकली थी
पुलिस ने बच्ची की तलाश में फौरन टीमें गठित की और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया. जब पुलिस की छानबीन चल रही थी ठीक उसी वक्त आरोपी मां ने पुलिस से कहा कि उसे टांके कटवाने के लिए अस्पताल जाना है. इस बात को सुनकर हैरानी हुई लेकिन उसे जाने दिया गया. इस दौरान पुलिस ने आसपास की छत पर भी जांच की, घर के ठीक बगल वाली छत जो मकान एक मंजिला बना हुआ है, पर एक बैग पुलिस को दिखा. बैग को खोलने पर उसमें बच्ची की डेडबॉडी मिली. बच्ची की मां पर शक हुआ और फौरन पुलिस टीमें हॉस्पिटल, आसपास के बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और उसके ससुराल भेजी गई. इस दौरान महिला पुलिस के हाथ आ गई और जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी ही बच्ची की हत्या की बात कबूल ली.