
मुख्तार अंसारी गैंग के शार्पशूटर 50 साल के अनुज कनौजिया को शनिवार रात जमशेदपुर में पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। यह जानकारी यूपीएसटीएफ ने दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गोरखपुर यूनिट और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) डीके शाही भी घायल हो गए।
2.5 लाख रुपये का कुख्यात पर था इनाम
रिपोर्ट के अनुसार पांच साल से फरार चल रहे कनौजिया पर हत्या, जबरन वसूली, जमीन हड़पने और हथियारों की तस्करी समेत 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने हाल ही में उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले पर इनाम की राशि 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी है।अतिरिक्त डीजी (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा, “जमशेदपुर में कनौजिया की गतिविधि के बारे में स्पेशल खुफिया जानकारी के आधार पर ये अभियान शुरू किया गया था। जब पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो कनौजिया ने लगभग 20 राउंड फायरिंग की और भागने की कोशिश में एक बम भी फेंका।