रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की। 70 वार्ड में से 66 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है, जबकि 4 वार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी है। कांग्रेस ने इस बार कई सीटिंग पार्षदों के टिकट काटे हैं। पूर्व महापौर एजाज ढेबर, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के वार्ड क्रमांक 57, पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से चुनाव लड़ेंगे।












