रायपुर, 7 जनवरी 2025। लोक निर्माण विभाग ने बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, उसे सौंपे गए सभी कार्यों को निरस्त कर दिया गया है।
बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर के विभागीय मुख्य अभियंता की अनुशंसा पर प्रमुख अभियंता कार्यालय ने यह कार्रवाई की है। सुरेश चंद्राकर को “अ” वर्ग ठेकेदार के रूप में पंजीकृत किया गया था। समाचारों में उसे बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया गया था और उसकी गिरफ्तारी के बाद मुख्य अभियंता ने पंजीयन निलंबन की सिफारिश की थी।
सुरेश चंद्राकर को सौंपे गए सड़क निर्माण कार्य लंबे समय तक बंद पाए जाने और कार्यों की धीमी प्रगति को भी इस फैसले का आधार बनाया गया है। विभाग ने सभी निर्माण कार्यों को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।