
अभिनेता संजय दत्त बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए। यह नौ दिवसीय ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ धीरेंद्र शास्त्री ने निकाली है। ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल होकर अभिनेता संजय दत्त अपना समर्थन दिया। यात्रा में अभिनेता संजय दत्त को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस दौरान अभिनेता संजय दत्त ने भगवा ध्वज लहराया और खुद को भोलेनाथ का भक्त बताया। यात्रा में अभिनेता संजय दत्त का खजुराहों से वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बातें करए नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो चर्चा में आ गया है। उनके वीडियो भी सामने आए हैं।