सरकारी ई-मार्केटप्लेस यानी जेम (जीईएम) पोर्टल से विभिन्न् सरकारी विभागों और प्रदेश सरकारों ने 60 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 2.36 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा खरीदे। ये खरीद ‘हर घर तिरंगा” अभियान के लिए की गई थी। वाणिज्य मंत्रालय ने नौ अगस्त, 2016 को जेम पोर्टल को लांच किया था। इस प्लेटफार्म से केंद्रीय मंत्रालय, राज्य सरकारों के विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और स्थानीय निकाय खरीद करती हैं।
जेम के सीईओ पीके सिंह ने कहा, ‘एक आनलाइन प्लेटफार्म होने के कारण जेम के लिए एक ऐसी वस्तु की बहुत बड़ी आवश्यकता को पूरा करना संभव था, जिसका इतने बड़े पैमाने पर खरीद का कोई रिकार्ड नहीं था। जेम की टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए सेलर के साथ नियमित रूप से संवाद किया और जो भी आर्डर मिले, उनका समय पर वितरण किया गया।”
झंडे की आपूर्ति के लिए जेम पोर्टल पर 4,159 विक्रेताओं ने पंजीकरण कराया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार के ‘हर घर तिरंगा” अभियान पर जनता की प्रतिक्रिया देश की सामूहिक अंतरात्मा और उसकी ताकत के पुनरुद्धार का संकेत है और इसकी कल्पना बड़े से बड़े सामाजिक विशेषज्ञ भी नहीं कर सकते हैं।