सोशल मीडिया पर आजकल रेलवे का एक मेल वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है कि 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों को रद़द कर दिया गया है। मगर यह मैसेज झूठा है। रेलवे ने इसका खंडन किया है। इसकी जानकारी खुद रेलवे ने ट्वीट कर दी है। रेलवे ने ट्वीट किया कि मीडिया के कुछ हिस्से की रिपोर्ट है कि रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों को रद्द दी है। रेल मंत्रालय द्वारा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी।
पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेंशन मैनेजर (सीपीटीएम) के नाम से जारी कथित मेल के सामने आने के बाद रेलवे को यह सफाई देनी पडी। इस कथित मेल में कहा गया कि देश में सभी रेलगाड़ियां अगले 30 सितंबर तक बंद रहेंगी, जिनमें मेल और एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ी व EMU-DMU शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 22 मार्च से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। यह पहला मौका है जब देश में रेल सेवाएं रोकी गई हैं। हालांकि देश में जहां-तहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। 12 मई से राजधानी के मार्ग पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनें शुरू की गई थीं।