
रायपुर, 10 अक्टूबर 2024/ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने नवा रायपुर के मेफेयर गोल्फ कोर्ट में नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप प्री-लॉन्च का उद्घाटन किया। इस आयोजन में देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। छत्तीसगढ़ की टीम का भी चयन किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि यह आयोजन नवा रायपुर के पर्यटन और छत्तीसगढ़ की हरियाली को बढ़ावा देगा। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। आयोजन का उद्देश्य लोगों को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।

गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आर्यवीर आर्या ने बताया कि विजेताओं को 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि रनरअप को 6 लाख रुपए मिलेंगे। चैंपियनशिप 24 अक्टूबर को कैडी टूर्नामेंट से शुरू होगी और 27 अक्टूबर को समापन समारोह होगा।