छत्तीसगढ़ में एफडीआई और निवेश के लिए खोले नए रास्ते,मुंबई में इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव,मुख्यमंत्री ने निवेशकों को दिया रेड कारपेट, उद्योग नीति से बढ़ा आकर्षण
छत्तीसगढ़ में एफडीआई और निवेश के लिए खोले नए रास्ते,मुंबई में इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव,मुख्यमंत्री ने निवेशकों को दिया रेड कारपेट, उद्योग नीति से बढ़ा आकर्षण
रायपुर, 23 जनवरी 2025 – हाल ही में मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ के लिए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) और 6000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से संवाद कर राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल और नई औद्योगिक नीति के तहत दी जा रही सुविधाओं को साझा किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई उद्योग नीति 2024-30 के तहत अब तक 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि “न्यूनतम शासन-अधिकतम प्रोत्साहन” की नीति के तहत निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए त्वरित मंजूरी दी जा रही है।
नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां आईटी कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है। फार्मास्यूटिकल पार्क और डेटा सेंटर की योजनाएं भी प्रगति पर हैं। बस्तर और सरगुजा को प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां विशेष रियायतें दी जा रही हैं।
IMG 20250123 WA0017
अंबुजा सीमेंट, बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट, वेलस्पन ग्रुप सहित कई कंपनियों ने निवेश की घोषणा की है। वहीं, अमेरिकी और रूसी वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, और आईटी क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ऊर्जा, खनिज संसाधन, और परिवहन ढांचे में व्यापक सुधार हुआ है। देश के 16% स्टील और 15% एल्यूमीनियम उत्पादन के साथ छत्तीसगढ़ अग्रणी है। लीथियम ब्लॉक की नीलामी में छत्तीसगढ़ पहला राज्य बनकर उभरा है।
बेमेतरा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर ग्राम जेवरा के पास बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक आबकारी आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...
लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में शनिवार सुबह अचानक आग लगने की घटना हुई। यह हादसा पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन सरहिंद स्टेशन से चलने...
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थी परीक्षा...
संतों का असली तेज उनकी बाहरी आभा में नहीं, बल्कि उनके विनम्र अंतरमन में झलकता है। इसकी एक सजीव बानगी हाल ही में वृंदावन में देखने को मिली, जब रैवासा पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज, वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद...
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म और संगीत कलाकार मोना सेन को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग, महानदी भवन की ओर से आज आधिकारिक आदेश जारी किया गया। मोना सेन ने लंबे...
यूपी के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अधिकांश पढ़ाई कर रहे छात्र हैं। गिरफ्तार गिरोह मध्य...
जनजातीय समाज के सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंबिकापुर के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग डॉ. ललित शुक्ला को “उत्कृष्ट राज्य मास्टर ट्रेनर (आदि कर्मयोगी अभियान)” के सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विज्ञान...