
रायपुर, पूनम ऋतु सेन।टीवी सीरियल अनुपमा में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। अनुपमा और अनुज की दोस्ती पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। बा और वनराज ने तो अनुपमा का नाम अनुज के साथ जोड़ना शुरू कर दिया है। पड़ोसनें अब अनुपमा का नाम बदनाम करने में जुटी हुई है।

इसी बीच अनुपमा अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने वाली है। शो के आने वाले एपिसोड में अनुपमा शाह परिवार छोड़ने का फैसला करेगी। इस बात का सबूत सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो है। प्रोमो में अनुपमा अपना सामान बांधकर शाह हाउस से बाहर जाती नजर आ रही है।
शो के आने वाले एपिसोड में अनुज की वजह से बा अनुपमा की क्लास लगाएंगी। बा अनुपमा का नाम अनुज के साथ जोड़ेगी। बा की जलीकटी बातें सुनकर अनुपमा पर भड़क जाएगी। जिसके बाद अनुपमा वनराज और बा को करारा जवाब देगी और अपना सामान बांधकर घर से बाहर निकल जाएगी।