
रायपुर। राजधानी में बड़ी ही विचलित करने वाली खबर सामने आई है। मेकाहारा अस्पताल के सामने नवजात शिशु का शव मिला है। बच्चा किसका है और इसे किसने मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी।
विधायक कार्यलय और केंद्रीय जेल के बीच सड़क पर नवजात बच्ची का शव मिला है। शव से भ्रूण नली भी अलग नही हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची का जन्म दो से तीन दिन पहले ही हुआ होगा। नवजात का चेहरा भी साफ नहीं दिख रहा है। घटना से अस्पताल के आसपास सनसनी फैल गई है। इसके साथ ही पुलिस पातासाजी करने में जुट गई है।










