इन पसंदीदा वेब सीरीज का आने वाला है अगला सीज़न, जानें OTT प्लेटफार्म का युवाओं में बढ़ता क्रेज़

‘ओवर द टॉप’ यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने पिछले कुछ वर्षों में हमारे मनोरंजन को देखने के नजरिए को तेजी से बदला है। अब बड़ी-बड़ी स्क्रीनों की जगह मोबाइल ने ले ली है, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हर दिन एक से बढ़कर एक ओरिजनल कंटेंट पेश कर रहे हैं। बड़ी संख्या में इंटरनेशनल शो बनाए जा रहे हैं। उनको हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड जैसी भारतीय भाषाओं में डब करके रिलीज किया जा रहा है। उनका एक बड़ा दर्शक वर्ग बन चुका है। यही वजह है कि ओटीटी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ओटीटी का बाजार भी बढ़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत में ओटीटी मार्केट 2023 तक 3.60 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। इंटरनेट की बढ़ती स्पीड और स्मार्टफोन यूजर बढ़ने की वजह से भारत में ओटीटी मार्केट 15 फीसदी की तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। साल 2025 तक इसका वैश्विक मार्केट 17 फीसदी की रफ्तार से बढ़कर 240 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। बढ़ते बाजार ने फिल्म और वेब सीरीज मेकर्स को नए और बेहतर कंटेंट पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में बेहतरीन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल रहा है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज की जा चुकी हैं, जिन्होंने अपने कंटेंट के दम पर दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘दिल्ली क्राइम’, अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ और ‘द फैमिली मैन’, जी5 की सीरीज ‘द मैरिड वूमेन’ और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘ग्रहण’ हैं। इन वेब सीरीज को देखने के बाद से ही दर्शकों ने इसके नए सीजन की डिमांड शुरू कर दी थी। लोगों की भारी मांग को देखते हुए कई मशहूर वेब सीरीज के नए सीजन रिलीज भी किए गए हैं और कुछ आने वाले समय में स्ट्रीम होने वाली हैं। आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में.

Read Also  विद्या बालन ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, COVID-19 से लड़ने के लिए

1. Aaryaa (आर्या)
स्टारकास्ट- सुष्मिता सेन, विकास कुमार, जयंत कृपलानी, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया, नमित दास, प्रत्‍यक्ष पंवार, वीरेन वाजिरानी और वीर्ति वाघानी
रिलीज डेट- 10 दिसंबर, 2021
मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या के जरिए लंबे समय बाद रूपहले पर्दे पर नजर आई थीं. इसके जरिए उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया, जिसमें उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा था। इस वेब सीरीज की कहानी एक मां और ड्रग्स व्यापार के इर्द-गिर्द केंद्रित है। यह वेब सीरीज डच सीरीज पेनोजा पर आधारित है। इसका दूसरा सीजन 10 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है, जिसका निर्देशन राम माधवानी ने किया है।

2. इनसाइड एज सीजन 3 (Inside Edge Season 3)
स्टारकास्ट- विवेक ओबेरॉय, आमिर बी, ऋचा चड्ढा, सपना पब्बी, तनुज विरवानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता
डायरेक्टर- कनिष्क वर्मा
रिलीज डेट- 3 दिसंबर, 2021
अमेजन प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज इनसाइड एज का तीसरा सीजन तीन दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा। इसका पिछला सीज़न एक बेहद रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ था, जिस वजह से प्रशंसकों को इसके तीसरे सीज़न का बेसब्री से इंतजार है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर निर्मित और करण अंशुमान रचित, इस सीरीज का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। क्रिकेट और इस खेल की काली परतों को उघेड़ती यह एक जानदार सीरीज रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

3. मनी हाइस्ट सीजन 5 वॉल्यूम 2
स्टारकास्ट- उर्सुला कोरबेरो अलवारो मोर्टे, पेड्रो अलोंसो, पाको टौस, इट्जियार इटुनो, अल्बा फ्लोर्स, मिगुएल हेरान और जैम लोरेंटे
डायरेक्टर- एलेक्स पिनारिलीज डेट- 3 दिसंबर, 2021
मनी हाइस्ट के पांचवें सीजन को लेकर फैंस के बीच बेकरारी बहुत ज्यादा है, क्योंकि यह शो का यह अंतिम सीजन है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि प्रोफेसर और उनके गैंग का अंत में क्या होता है? इसका ट्रेलर आने के बाद तो सभी की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि प्रोफेसर को गाड़ियों में आते देखा जाता है। मनी हीस्ट को ला कासा डे पापेल भी स्पेनिश में कहा जाता है, इसमें अल्वारो मोर्ते प्रोफेसर की भूमिका में है। वहीं उर्सुला कॉर्बेरो टोक्यो की भूमिका में है।

Read Also  होली स्पेशल गाना 'देवरु फुचुर फुचुर 2' रिलीज

4. स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game 2)
स्टारकास्ट- ली जुंग-हाए, पार्क आए-सू और जुंग हो-योन
डायरेक्टर- ह्वांग डोंग-यूक
रिलीज डेट- सितंबर, 2022
नेटफ्लिक्स  पर आए स्क्विड गेम के क्रिएटर, राइटर और डायरेक्टर ह्वांग-डोंग-ह्युक (Hwang Dong0-hyuk) ने एक बड़ी अनाउंसमेंट करते हुए ये बताया है कि सिरीज का जल्द ही दूसरा सीजन आने वाला है, जिसकी स्टोरीलाइन बिल्कुल हटके होने वाली है, लेकिन मेन कैरेक्टर गी- हून (Gi-hun) ही रहेंगे।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


संतोष जायसवाल बने विश्व हिंदू रक्षा संगठन रायपुर मंडल अध्यक्ष

By Reporter 5 / September 10, 2025 / 0 Comments
  रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...

साय कैबिनेट ने शहीद की पत्नी को DSP नियुक्ति दी, सौर नीति बदली

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा।   शहीद की...

गणेश विसर्जन के लिए रायपुर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू, जानें मार्ग

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...

एसईसीएल कर्मी के घर चोरी, तीन अलमारी कर दी खाली

By Rakesh Soni / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...

एक ही दिन में निवेशक हो गए अमीर, इस शेयर ने मार्किट में मचाया धमाल

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की उम्मीदों से शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद

By Reporter 1 / September 11, 2025 / 0 Comments
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 323.83 अंक (0.40%) चढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 104.50 अंक (0.42%)...

पीएम सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ में सस्ती और मुफ्त बिजली की सौगात

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में 5,000 बिस्तर वाली मेडिसिटी का किया ऐलान

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...

भारत में iPhone 17 सीरीज लॉन्च, 2 लाख रुपये के पार हुआ प्राइज

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष को हराकर मारी बाजी

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 452 वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन को 300 वोट मिले।   सीपी राधाकृष्णन...

Leave a Comment