एक युवती ने लालच और ऐशो-आराम की चाह में परिवार के भरोसे को तोड़ते हुए पति व साथियों संग करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया। नकदी और सोने से कार खरीदी गई, होटल और पार्टियों में जमकर पैसा उड़ाया गया। पुलिस जांच में पूरा खेल उजागर हुआ और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह का है। पुलिस के अनुसार, डीटीओ अधिकारी विजय निकुंज के घर से चरणबद्ध तरीके से नकदी और सोने के बिस्किट चोरी किए गए। इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड मिनल निकुंज (21) है, जो रिश्ते में डीटीओ अधिकारी की भतीजी लगती है। मिनल ने स्वीकार किया है कि उसने अलग-अलग समय पर चोरी कर करोड़ो रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया।इधर रिपोर्ट 35 लाख की ही लिखाई गई थी। जबकि सच्चाई सामने आने के बाद परिवहन अधिकारी भी जांच के घेरे में आने का संकट मंडराने लगा है। क्योंकि, इतनी बड़ी मात्रा में सोने की मौजूदगी ने उनकी घोषित आय और संपत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।










