
रायपुर: थाना डी.डी. नगर क्षेत्र के रोहिणीपुरम तालाब के पास रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के दौरान महंगी लग्जरी कार में सट्टा चला रहे थे।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा सट्टेबाजों को
- पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लग्जरी कार में ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है।
-
मौके पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
-
उनके पास से मोबाइल और अन्य सट्टा सामग्री बरामद की गई।
थाने में दर्ज हुआ केस
- थाना डी.डी. नगर में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
-
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगी।