
बिलासपुर, 30 सितंबर 2024: ओटिस इंडिया ने ‘मेड टू मूव कम्युनिटीज़’ ग्लोबल चैलेंज के तहत भारत माता हायर सेकेंडरी स्कूल, बिलासपुर के छात्रों को सम्मानित किया। इन छात्रों ने पर्यावरण के अनुकूल और स्थायी यातायात समाधान विकसित किए, जिसमें ‘गो-ग्रीन’ योजना प्रमुख रही। इस अभिनव समाधान का उद्देश्य हरित क्षेत्रों का विस्तार और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। ओटिस इंडिया के विशेषज्ञों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। ओटिस इंडिया के प्रेसिडेंट सेबी जोसेफ ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह समाधान नवाचार की शक्ति को दर्शाता है और बेहतर भविष्य का निर्माण करता है।
ओटिस ने अपने अगले चैलेंज की भी घोषणा की है, जिसका थीम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा शहरी यातायात के समाधान खोजना है। ‘मेड टू मूव कम्युनिटीज़’ चैलेंज 2020 से शुरू होकर अब तक 750 छात्रों को जोड़ चुका है, और स्कूलों को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया जा चुका है।