
दंतेवाड़ा।जिला मुख्यालय में आयोजित बस्तर पंडुम के समापन समारोह में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में सम्मिलित होने पोटाली गांव से आ रहे ग्रामीणों की पिकअप वाहन पलटने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक ग्रामीण घायल हैं।घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से एक ग्रामीण का हाथ कट कर अलग हो गया है। सभी ग्रामीणों को घटनास्थल से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है।बताया जा रहा है कि शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई है।