
नई दिल्ली/रायपुर। चुनाव आयोग ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि रायपुर दक्षिण सीट बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे से खाली हुई है। इस सीट पर 1990 से अग्रवाल का दबदबा रहा है।उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि 30 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी।
इसके साथ ही महाराष्ट्र में 20 नवंबर को और झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।