मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की युवा शूटर प्रांजु श्री सोमानी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रांजु ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट की विभिन्न कैटेगरी में कुल चार पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि किसी राज्य खिलाड़ी ने नेशनल स्तर पर एक साथ इतने पदक पहले कभी नहीं जीते।
रायपुर की टॉपगन शूटिंग एकेडमी में कोच गोपाल दुबे के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रही प्रांजु ने 632.5 के प्रभावशाली स्कोर के साथ सिविलियन सीनियर कैटेगरी में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 25 साल बाद छत्तीसगढ़ को नेशनल शूटिंग में पदक दिलाकर सूखे को समाप्त किया।प्रांजु ने सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच और कड़ी मेहनत को दिया।
जीते गए पदक:
-10 मीटर एयर राइफल (सिविलियन सीनियर): गोल्ड
-10 मीटर एयर राइफल (जूनियर): गोल्ड
-सब-युथ कैटेगरी: सिल्वर
-10 मीटर एयर राइफल (सीनियर): ब्रॉन्ज










