
रायपुर: आध्यात्मिक गुरु रविशंकर ने एक हजार वर्ष पुराने सोमनाथ शिवलिंग के विग्रह रूप के दर्शन कराए। इस पावन शिवलिंग के दर्शन-पूजन के साथ प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।
https://youtu.be/Q99YWB_uu2M?feature=shared
यह प्राचीन शिवलिंग सनातन धर्म की महानता, अडिग आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इतिहास में विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी के हमले से यह शिवलिंग खंडित हो गया था, लेकिन सत्य सनातन धर्म पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। संतों ने इसके पवित्र अवशेषों को संजोकर रखा और पीढ़ी दर पीढ़ी इसकी पूजा-अर्चना होती रही।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि सोमनाथ महादेव की कृपा सभी पर बनी रहे और सनातन धर्म की ध्वजा सदैव लहराती रहे।