- सोशल मीडिया में छाए राहुल गांधी

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी दाढ़ी की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे, लेकिन यात्रा खतम होते ही उन्होंने अपने लुक को बदल लिया है। राहुल गांधी ने अपनी लंबी दाढ़ी को ट्रिम करालिया है, जिसके बाद वह बेहद स्मार्ट नज़र आ रहे हैं।
राहुल गांधी का बदला लुक इस वक्त सोशल मीडिया की सबसे चर्चित खबर बनकर सामने आई है। सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम में ट्विटर में उनके लुक को लेकर पोस्ट किए जा रहे हैं। राहुल गांधी की तस्वीर लोग शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों में वह सूटेड बुटेड दिख रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सात दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन गए हैं। राहुल यहां कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर में राहुल गांधी ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका हेयर कट भी बदला हुआ दिखाई दे रहा है और उन्होंने अपनी दाढ़ी को भी ट्रिम करा लिया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने फोटो को ट्वीट कर लिखा ‘राहुल का ये नया लुक शानदार है।’