रायपुर, 22 अप्रैल 2025:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की मौत से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर फैल गई है। इस कायराना हमले की चौतरफा निंदा की जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे नृशंस और अमानवीय कृत्य बताया। उन्होंने कहा, “आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।









