
रायपुर। राजधानी रायपुर में यंग इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ ने युवाओं के नवाचार और उद्यमिता को बड़ा मंच दिया। सोमवार को आयोजित इस एंटरप्रेन्योरशिप एवं इनोवेशन फेस्टिवल में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
लगभग तीन माह की चयन प्रक्रिया के बाद चुनी गईं 14 स्टार्टअप कंपनियों ने अपने आइडियाज और योजनाएँ प्रस्तुत कीं। इन स्टार्टअप्स को 10 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का फंड और iHub में इनक्यूबेशन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
विजेताओं की घोषणा
- 🏆 प्रथम पुरस्कार – एग्रोफैब सस्टेनेबल प्रा. लि.
-
🥈 प्रथम रनर-अप – अंगिरस
-
🥉 द्वितीय रनर-अप – चीकू किड्स
स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड
⭐ Motoget Navyug Innovation Pvt. Ltd.
*⭐ Rampreet Ghruh Udyog
कार्यक्रम की विशेषताएँ
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों, जज एवं मेंटर्स की उपस्थिति ने इसकी महत्ता को और बढ़ाया। IIT भिलाई, CCOST रायपुर और देशभर से आए विशेषज्ञों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।
Yi रायपुर चेयर गौरव अग्रवाल और को-चेयर पंकज सोनी के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य आयोजन ने रायपुर को स्टार्टअप एवं उद्यमिता का नया हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम रखा है।