
2024 के लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में भी विपक्षी पार्टिंयां भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहीं हैं। गत दिन भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोटालों और भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकजुटता को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों का संकल्प है कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा।
जितने घोटाले करने वाले हैं, वह सब कार्रवाई के डर से इकट्ठा हो रहे हैं। इनमें वैचारिक एकता नहीं है। इनकी न तो समान सोच है और समान कार्यक्रम। अलग-अलग राज्यों में बुरी तरह लड़ रहे और बढ़ रहे हैं। एक दूसरे की गर्दन काटने पर उतारु रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा अलग-अलग विरोधाभासी लोग, एक दूसरे के कट्टर वैचारिक दुश्मन, आजकल गलबैंया क्यों डाल रहे हैं? क्योंकि उनको जेल दिखाई दे रहा है। गड़बड़ की है तो मोदी जी छोड़ेंगे नहीं। मध्य प्रदेश में भी और बाकी राज्यों में भी गड़बड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।