
धर्मजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जहां आर आई फूलकुमारी कुजूर ने पतरापारा निवासी गीता महंत से जमीन के सीमांकन के बिना उनके नाम पर तीन लाख रुपए की मांग की है। गीता महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने आवास के लिए जमीन खुदवाई थी, जिस पर हितग्राही ने स्टे लगवाया था। इसके बाद गीता महंत ने सीमांकन के लिए आवेदन दाखिल किया था, लेकिन RI ने तीन लाख रुपए की मांग की।
आर आई फूलकुमारी कुजूर ने गीता महंत से कहा, “मुझे तीन लाख दो, सीमांकन की जरूरत नहीं। जो गड्ढे तुमने खुदवाए हैं, वह जमीन मेरे नाम पर चढ़ा दूंगी। नहीं तो तुम्हारा आवास कभी बनेगा नहीं।”
गीता महंत की अब हितग्राही गिर गई है, वह अपने बच्चों के साथ बेघर हो गई हैं। इस मामले पर धर्मजयगढ़ एसडीएम से शिकायत की गई है, अब जांच की जा रही है कि क्या कार्रवाई होगी आर आई फूलकुमारी के खि
लाफ।