
मरवाही के जंगलों में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पेंड्रा में भी चंदन तस्कर सक्रिय हो गए हैं। वे चोरी छुपे बेशकीमती पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। बीती रात चंदन तस्करों ने पेंड्रा क़े निजी जमीन पर लगे चंदन क़े पेड़ों को काट दिया औऱ लकडियों को लेकर चलते बने।
जायसवाल फार्म हाउस में लगे चंदन क़े पेड़ को तस्करों ने चौकीदार क़े ना होने का फायदा उठाकर काट दिया तो वहीं आकाश ताम्रकार क़े मुख्य मार्ग में स्थित फार्म हाउस से भी चंदन का पेड़ काट दिया। दोनों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई है। दोनों पीड़ितों ने वन विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द इन चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि अब आगे इस तरह की पुनरावृति ना हो।
मरवाही वन मंडल में भी लगातार बेशकीमती पेड़ों जैसे सागौन और साल की अवैध कटाई जारी है। रुमगा, सेमरदर्री, डोंगरिया समेत कई रेंज में लगातार सागौन की कटाई चल रही है और वन विभाग कुंभकरणी नींद सो रहा है। पेड़ों की कटाई क़े मामलों को लेकर मरवाही वनमंडल डीएफओ इन मामलों में कोई भी बात करने से बचते नजर आते हैं। डीएफओ अपने कार्यालय में बहुत कम ही बैठते हैं तो उनको मरवाही वन मंडल क़े जंगलों की हरियाली की कोई चिंता नहीं है औऱ ना ही पेड़ों की कटाई रोकने की इनकी कोई मंशा नजर आ रही है। देखने वाली बात होगी कि विभाग की इस मौन सहमति का वन माफिया कितना फायदा उठाते हैं।