
नवा रायपुर के जंगल सफारी में साँपों के संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में साँप विशेषज्ञ डॉ. स्वामी और आदर्श श्रेष्ठ ने स्नेक कंसर्वेशन, सर्पविष, जहरीले साँपों की पहचान, साँपों का संरक्षण और सावधानीपूर्वक साँप रेस्क्यू करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रतिभागियों की साँपों से संबंधित शंकाओं और प्रश्नों का समाधान भी किया गया।

इस अवसर पर जंगल सफारी के वालंटियर्स अनुपम यादव, पल्लवी, नरेंद्र, गाइड्स और स्टाफ उपस्थित रहे। जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने बताया कि वन मंत्री केदार कश्यप के दिशा-निर्देश और पीसीसीएफ़ वन्यप्राणी सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन अनुसार जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा आम नागरिकों और स्कूली विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण से जोड़ने के लिए अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर पर्यावरण शिक्षा के माड्यूल तैयार किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को प्रकृति और पर्यावरण से जुड़ने का अवसर मिलेगा और भविष्य में वे वन्यजीव संरक्षण में अपना योगदान दे सकेंगे।