
देश में अब तक 55 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। यानी उनको दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। वहीं, 87 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री का हर घर दस्तक अभियान कोरोना के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूती दे रहा है।
राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि कोरोनारोधी वैक्सीन की कम से कम एक डोज पाने वालों में 48.7 प्रतिशत महिलाएं हैं। यह आंकड़ा आठ दिसंबर तक का है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने संसद के उच्च सदन को बताया कि विशेषज्ञों की सलाह के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्तनपान कराने वाली और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की अनुमति भी दे दी थी।