रायपुर। कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला और उनकी फैमली के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने फेसबुक के जरिए जानकारी साझा की है।
कुणाल शुक्ला ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मेरी और मेरे परिवार की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद 10 दिन पहले ही उन्होंने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त करते हुए अपने आपको सेल्फ क्वारन्टीन कर लिया था। डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का पालन भी सुनिश्चित कर लिया था। उन्होंने आगे लिखा है कि हम सभी का आॅक्सीजन लेवल 95 प्लस बना हुआ है और हमें किसी भी गंभीर प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें नहीं हैं।